31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माड़वारी युवा मंच ने 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को किया सम्मानित

माड़वारी युवा मंच ने 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को किया सम्मानित

मधेपुरा. माड़वारी युवा मंच मधेपुरा शाखा ने जिला मुख्यालय स्थित जीवन सदन में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, मंडलीय अध्यक्ष मोहित गौउ, मधेपुरा शाखा अध्यक्ष सुमित नेवेटिया, बीपीएमएस के प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, प्रमोद अग्रवाल, आनंद सर्राफ, सविता अग्रवाल आदि ने किया. जिसके बाद मंच के पदाधिकारियों द्वारा बुके शॉल व बाबा सिंहेश्वर नाथ का प्रतिक चिन्ह देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. अथितियों ने कहा कि समाज के बच्चों ने मेहनत से पढ़ाई कर अपने माता-पिता समेत जिले का नाम गौरवान्वित किया है. माड़वारी युवा मंच मधेपुरा शाखा द्वारा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए उनके प्रतिभा को सम्मानित कर रही है, जो कि एक सराहनीय पहल है. सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं में माही अग्रवाल, इशिका सर्राफ, अनुष्का सर्राफ, परिधि चौधरी, जिया अग्रवाल, आदित्य महेश्वरी, कनक अग्रवाल, केशव सुलतानियां, पलक कुमारी, गरिमा महेश्वरी, भाव्या सर्राफ, सोना सुलतानियां शामिल रही. सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं की खुशी देखने लायक थी. व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel