पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्कूल संचालक समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, मधेपुरा
सदर प्रखंड के बेल्हा घाट स्थित बीएस पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़नेवाले छात्र 13 वर्षीय उज्ज्वल कुमार की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उज्जवल मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत वार्ड नंबर-13 निवासी राकेश कुमार का पुत्र था. उज्ज्वल की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और क्रूरता का आरोप लगाया है.फीस बकाया रहने के कारण कमरे में बंद रखने का आरोप
मृत छात्र की मां का आरोप है कि छह हजार रुपये फीस बकाया रहने के कारण उनके बेटे को प्रताड़ित किया गया. जब वह शनिवार को फीस जमा करने स्कूल पहुंचीं, तो शिक्षक ने कहा कि पहले पैसा दीजिये, तभी बच्चे से मिलने देंगे. काफी देर इंतजार के बाद भी बच्चे से मिलने नहीं दिया गया. मृत छात्र के छोटे भाई आनंद कुमार, जो उसी स्कूल में एम-3 में पढ़ता है, ने बताया कि उसका भाई तीन दिनों से बीमार था और उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया था. न तो उससे मिलने दिया गया और न ही बात कराने की अनुमति मिली.शव छिपाकर भेजने की कोशिश, ग्रामीणों ने रोका एंबुलेंस
मृत छात्र के पिता राकेश कुमार ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे की मौत की सूचना दिये बिना स्कूल संचालक ने शव को चुपचाप गांव भिजवाने की कोशिश की. एंबुलेंस ड्राइवर को शव और परिजनों को गांव तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन रास्ते में ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही एंबुलेंस को रोककर पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और स्कूल संचालक समेत संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.प्रशासन पर भी सवाल, स्कूल प्रबंधन फरार
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के सभी शिक्षक और कर्मी फरार हो गये हैं. स्कूल परिसर पूरी तरह खाली मिला एवं किसी से संपर्क नहीं हो सका. स्थानीय अमित यादव ने कहा कि स्कूल संचालक का प्रभाव इतना है कि ऐसी घटनाएं दबा दी जाती हैं. उन्होंने जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. क्षेत्र में इस घटना के बाद गुस्से का माहौल है.होगी सख्त कार्रवाई
परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
विमलेंदु कुमार, सदर थानाध्यक्ष,
मधेपुरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

