मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) के शैक्षणिक परिसर में आयोजित एक समारोह में जी टीवी के प्रतिष्ठित सिंगिंग शो सारेगामापा में चयनित कोसी के लाल जय झा को कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा द्वारा सम्मानित किया गया. बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने जय झा को मिथिला पाग एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि उनकी सफलता ने न केवल बीएनएमयू, बल्कि संपूर्ण मिथिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि जय झा की उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है. बीएनएमयू अंतर्गत सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय सहरसा के स्नातकोत्तर संगीत विभाग के प्रथम सेमेस्टर के छात्र जय झा ने कहा कि सारेगामापा।के मंच पर बिताये तीन-चार महीने उनके लिए संगीत के क्षेत्र में अमूल्य अनुभव लेकर आये. उन्होंने अपने प्रशंसकों, परिवार एवं गुरुजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका प्यार एवं समर्थन ही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है. समारोह के दौरान जय झा ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और कर्मियों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके साथ सेल्फी लेकर इस यादगार पल को संजोया. इस अवसर पर बीएनएमयू के कई अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है