मधेपुरा. सिंहेश्वर ब्लॉक कैंपस स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मधेपुरा के माध्यम से मंडल कारा मधेपुरा में 31 पुरुष बंदियों का 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया. प्रशिक्षण के दौरान बंदियों को मशरूम की खेती के साथ-साथ एक सफल उद्यमी बनने के गुर सिखाया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना व स्वरोजगार से जोड़ना है. कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक सनंदन गोस्वामी, आरसेटी संकाय के राजन कुमार सिंह व कार्यालय सहायक कुमार राहुल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

