पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य स्वदेश कुमार रविवार को पहुंचे मधेपुरा- मधेपुरा नवगठित पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य स्वदेश कुमार रविवार को मधेपुरा पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज की अगली पंक्ति की समानता के लिए जिस तरह मंडल कमीशन के तहत आरक्षण की व्यवस्था की गयी और आरक्षण के तहत हर तरह के न्याय के लिए पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का गठन किया गया है. सही समय और सही ढंग से पिछड़ों को न्याय मिले, यही आयोग की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि हम बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अपने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं कि इतने महत्वपूर्ण पद का दायित्व मुझे सौंपा गया है. मेरा प्रयास रहेगा कि पिछड़े समाज के लोगों की सही न्याय मिले. स्वदेश कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से कोसी इलाके में 90 प्रतिशत दलित और पिछड़ों की आबादी है. इस इलाके के जो टेक्निकल और नन टेक्निकल इंस्टिट्यूट हैं और यहां के जो पिछड़े छात्र हैं, उनके बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करूंगा. सरकार ने उनके लिए जो अधिकार दिये हैं, उन्हें समझाने का प्रयास करूंगा. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रीता राय, गुलजार कुमार बंटी, कुमारी साबरमति, किरण कुमारी, चंपा साहू, बसंती कुमारी, अशोक कुमार, सन्नी कुमार, सुमन पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

