मधेपुरा.
समाजसेवी-साहित्यकार सह जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एथिकल कमेटी के अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने बताया कि जिला मुख्यालय का विस्तारीकरण तेजी से होता जा रहा है. विशेष रूप से उत्तर की ओर सिंहेश्वर से तेजी से जुड़ता जा रहा है. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय व भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का शैक्षणिक परिसर जिले का मेरुदंड बनता जा रहा है. हजारों-हजार छात्र-छात्राएं इन तीनों संस्थानों में पढ़ते हैं और हॉस्टलों में रहते हैं. दिन-रात मरीजों व उनके सहयोगियों की भीड़ लगी रहती है. शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आरंभ हो जाता है. आये दिन छात्रों के बीच मारपीट होते रहती है. दो-चार दिन पहले भी तो बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों के बीच फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी थी, जिसमें चार छात्र घायल हो गये थे. चार घायलों का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल ही रहा था कि उस दौरान भी दोनों गुट जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में पुनः भिड़ गये. इस दौरान बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय से लेकर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल तक छात्रों की भीड़ लग गयी. यह घटना पहली बार नहीं हुई थी, बराबर दो गुटों में कहा सुनी होते रहती है. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एथिकल कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह से अनुरोध किया है कि तीनों संस्थानों के भटकते छात्रों व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए एक पुलिस आउटपोस्ट व कार्यालय कार्यों के द्रुत निष्पादन के लिए एक पोस्ट ऑफिस की स्थापना शीघ्र की जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है