13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब बनाने वाले उपकरण को पुलिस ने किया ध्वस्त, दो गिरफ्तार

तीन गैलेन बंद शराब को थाना लाया गया

उदाकिशुनगंज के दो अलग-अलग गांवों में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी

– चार घंटे तक चला कार्रवाई अभियान, धंधेबाजों में मचा रहा हड़कंप,गांव में मची रही हलचल

उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज . थाना क्षेत्र के शाहजादपुर एवं नयानगर पंचायत के गोढियारी और पिपड़ा करौती पंचायत के छर्रापट्टी गांव में रविवार को पुलिस और उत्पाद विभाग टीम की संयुक्त कार्रवाई में शराब बनाने वाले भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. मौके पर 700 लीटर देशी चुलायी शराब विनिष्ट किया गया. जबकि तीन गैलेन बंद देशी शराब को थाना लाया गया. वही कारोबार में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य कारोबारी कार्रवाई को देख भाग निकले. बड़ी संख्या में पुलिस को देख गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा. यह कार्रवाई सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक चली. जानकारी के अनुसार पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी को शाहजादपुर पंचायत के गोढियारी टोला और पीपरा करौती पंचायत में देशी शराब बनाने के धंधे का पता चला. जहां इन दोनों गांव में संयुक्त रूप से उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. पहले पुलिस के द्वारा गोढियारी गांव की घेराबंदी की गयी. बड़ी संख्या में पुलिस को देख गांव के लोग अचंभित हो गये. बाद में लोगों को शराब को लेकर कार्रवाई का पता चला. पुलिस को देशी शराब बनाने का मामला पकड़ में आया. जहां भट्टी और उपकरण को तहस नहस कर दिया गया.

– गोढियारी में 20 लीटर शराब बरामद –

नयानगर पंचायत के सिंगारपुर गोढियारी में बादल मंडल के घर पर छापेमारी की गई. जहां 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. मौके पर कारोबारी बादल मंडल पिता गरीब मंडल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि प्लास्टिक का दो गैलन में शराब मिला. एक गैलेन में 15 और दूसरे गैलेन में पांच लीटर शराब मिला.

– करौती में 36 लीटर शराब बरामद –

पिपड़ा करौती पंचायत के रमेश चौधरी के घर पर छापामारी किया गया. छापेमारी में दो प्लास्टिक के बोरा में भरा 36.400 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. एक बोरा में चार-चार सौ एमएल के 45 पीस और दूसरे बोरा में चार – चार सौ एमएल के 46 पीस पैलौथीन में बंद चुलाई शराब बरामद किया गया. आरोपित रमेश चौधरी पिता जोगो चौधरी करौती वार्ड संख्या नौ को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अग्रततर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel