गम्हरिया. बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति श्री ने की. उन्होंने बकरीद को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कुछ संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है, जहां मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. मौके पर अंचल अधिकारी स्नेहा सागर, एसआइ कमलेश प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनारायण मेहता, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ मुरली भगत, पप्पु झा, सरपंच राजेश कुमार झा, पंसस शिव गोविंद यादव, तरुण राम,नीतिन सिंह,रमेश साह, अरुण यादव, रोशन सिंह, कर्म लाल मेहता,पिंटू कुमार, मो आलम, बालकृष्ण यादव, मो मोजीम, मो तैयब देवेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है