29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा समिति के गठन में अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक पर लगाया धांधली का आरोप

शिक्षा समिति के गठन में अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक पर लगाया धांधली का आरोप

उदाकिशुनगंज. प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासनी में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया. अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर धांधली का आरोप लगाया है. अभिभावकों ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशल किशोर यादव उक्त विद्यालय में पिछले 20 वर्षों से लगातार पदस्थापित हैं. इस कारण वे पक्षपात मानसिकता से ग्रसित हैं. विद्यालय पोषक क्षेत्र में अपने ऐसे चहेते लोगों को ही निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सूचित किया करते हैं, जिनका विरोध सामाजिक स्तर पर संभव न हो. यही कारण है कि पिछले तीन कार्यकाल से लगातार एक ही अभिभावक सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार तीसरी बार एक ही अभिभावक का निर्वाचित होने से विद्यालय में विकास मद की राशि का लूटखसोट हो रहा है. वहीं 17 सदस्यीय वाली शिक्षा समिति के गठन में 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावक व विद्यालय में अनामांकित बच्चों के अभिभावक को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गयी है. बता दें कि शनिवार को संकुल समन्वयक सह पर्यवेक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार, वरीय शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद मेहता, सहायक शिक्षक भुवन मोहन एवं प्रवीण कुमार की उपस्थित में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुआ. ——-् कम उपस्थिति अथवा अनामांकित बच्चे के अभिभावकों को विद्यालय शिक्षा समिति के निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल किया जाना गलत है. निर्वाचन प्रक्रिया नियमानुसार हो, यह पूर्ण रूप से प्रधानाध्यापक के अधिकार क्षेत्र में है. मुकेश कुमार, संकुल समन्वयक, खाड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें