33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू परिसर में खुला प्रमंडल का पहला महिला उप डाकघर

बीएनएमयू परिसर में खुला प्रमंडल का पहला महिला उप डाकघर

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में गुरुवार को सहरसा प्रमंडल का पहला महिला उप डाकघर खोला गया. महिला उप डाकघर का उद्घाटन पूर्वी जोन भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. उद्घाटन करते हुए पूर्वी जोन भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पूरे देश में महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आठ मार्च से 15 मार्च तक नारी शक्ति सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रथम चरण में प्रमंडल स्तर पर एक महिला उप डाकघर खोलने का प्रस्ताव विभाग स्तर पर था. हमलोगों ने विभागीय विचारोपरांत विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित उप डाकघर को महिला उप डाकघर में परिणत किया है. इस डाकघर से सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान निधि समेत अन्य खाते खोले जायेंगे. पूर्वी जोन भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर महिला उप डाकघर में कम से कम एक सौ खाता खोलकर मुझे सूचित किये जाये. मौके पर डाक अधीक्षक सहरसा ने कहा कि हमारे प्रमंडल में लगभग 150 डाक कर्मचारी हैं, जिसमें मुश्किल से 10 महिला हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में महिला कर्मचारियों की संख्या कम है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी ने कहा कि महिला तभी सशक्त होगी जब पुरुषों का साथ होगा. इसलिए मैं पुरुषों से अनुरोध करती हूं कि महिला को मुख्य धारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास करें. उप डाकपाल मधेपुरा सरोजनी मरांडी के संचालन में चले लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहूगढ़ बीएमपी रीता कुमारी, सहायक डाक अधीक्षक मधेपुरा अमित कुमार, डिविजनल कार्यालय, सहरसा की कंचन कुमारी, आशा रमण समेत अन्य महिला कर्मियों ने उदगार व्यक्त किया. महिला उप डाकघर की प्रथम डाकपाल आशा रमण को नियुक्त किया गया है. मौके पर दर्जनों बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना का पासबुक प्रदान किया गया. मौके पर डाक संघ के अध्यक्ष कंचन ने कार्यक्रम आयोजन में सूत्रधार की भूमिका में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें