सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला के झिटकिया स्थित एक घर से मोबाइल चोरी करने के दौरान एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस बाबत पीड़ित झिटकिया पासी टोला वार्ड संख्या दो निवासी रौशन कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. बताया कि वह घर में था. इसी बीच एक युवक घर में घुस गया. मोबाइल लेकर भागने लगा, जिससे पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने नाम सहरसा जिला के नवहट्टा वार्ड 13 निवासी रिजवान बताया. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उक्त युवक को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

