11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9300-34800 का वेतनमान नहीं देना शिक्षकों का आर्थिक शोषण है: रणधीर

सरकार द्वारा नहीं देकर बीपीएससी शिक्षकों का वेतन दे रही है. यह विशिष्ट शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा और विश्वासघात है

-बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में शिक्षकों की बैठक हुई आयोजित- प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के राज्यव्यापी आह्वान पर मधेपुरा जिला इकाई की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुई. संबोधित करते रणधीर कुमार ने राज्यस्तरीय और स्थानीय समस्याओं के निदान को लेकर शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली में वेतन संरक्षण का लाभ दिया गया है, इसलिए वेतन संरक्षण के आधार पर ही विशिष्ट शिक्षक का वेतन निर्धारण होना चाहिए. जो सरकार द्वारा नहीं देकर बीपीएससी शिक्षकों का वेतन दे रही है. यह विशिष्ट शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा और विश्वासघात है. दूसरा धोखा यह भी है कि उन्हें विशिष्ट शिक्षक में समायोजित करना चाहिए. ऐसा नहीं कर पुनः योगदान करा रहे हैं, जिससे सेवा में टूट हो और भविष्य के लाभ से वंचित हो. सरकार की कथनी और करनी के विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जाएगा. सक्षमता-3 की परीक्षा में नियोजित शिक्षकों को नहीं फंसना चाहिए, क्योंकि नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी की तरह सभी सुविधा मिल रही है. कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का दो माह से लंबित वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग अविलंब करें. -स्टैंडिंग एडवाइस समय पर जमा नहीं करते बीइओ-कहा कि सभी प्रकार के शिक्षकों को 9300 से 34800 का वेतनमान देकर आर्थिक रूप से मानसिक प्रताड़ना अगर सरकार बंद कर देती तो राज्य की शिक्षा व्यवस्था उच्चतम कोटि की होती. नियमावली 2020 के अनुसार नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति और पदोन्नति भी दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग टाल मटोल रवैया अपना रहा है. कहा कि कई प्रखंड के बीइओ द्वारा सरकार के आदेश के अनुरूप समय पर वेतन का स्टैंडिंग एडवाइस जिला कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराने की लापरवाही के विरुद्ध आज तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है. ग्वालपाड़ा, सिंघेश्वर, मुरलीगंज, मधेपुरा प्रखंड के फरवरी माह का वेतन भुगतान का स्टैंडिंग एडवाइस समय पर जमा नहीं करना विभागीय लापरवाही को बढ़ावा देना है. दूसरी ओर शंकरपुर, पुरैनी और मुरलीगंज प्रखंड के शिक्षकों और बीपीएससी शिक्षकों का जुलाई से दिसंबर माह का महंगाई भत्ते का स्टैंडिंग एडवाइस भी कार्यालय को संबंधित बीइओ द्वारा नहीं जमा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में जिला सचिव हरेराम कुमार, अनमोल कुमार, दिलीप कुमार, सिलीफ कुमार, आलोक कुमार, किशोर कुमार, राजेंद्र कुमार, संतोष कुमार, विजय राम, धीरेंद्र कुमार, अब्दुल हकीम, जब्बार, इंदू कुमारी, प्रेमलता कुमारी, उमेश कुमार, अनिल कुमार, दयाशंकर कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel