26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी व बारिश से आम जनजीवन हुआ प्रभावित

आंधी व बारिश से आम जनजीवन हुआ प्रभावित

मधेपुरा . सोमवार की देर शाम आंधी व बारिश बड़े-बड़े दरख्त धराशाई हो गये. बिजली के पोल तार टूट जाने की वजह से बिजली बाधित हो गयी. सरकारी भवन के परिसर में लगे पेड़ गिरने के कारण दीवार व आसपास के दुकानों को भी क्षति पहुंचा है. इसके अलावा वृक्षों से असमय फल टूट जाने के कारण आर्थिक नुकसान पहुंचा है. 100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा शहर के पश्चिमी बाइपास आजाद नगर में 100 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ तेज आंधी के कारण गिर गया. इसके कारण बिजली विभाग को क्षति पहुंची है. शहर के मुख्य मार्ग में थाना चौक पर थाना परिसर में लगा हुआ पेड़ गिरने के कारण रोड जाम हो गया. कुछ इसी तरह की हालत शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय के पास बनी दुकानों पर पेड़ गिरने की वजह से हुई. पर गिरने के कारण कई दुकानों का छत भी चटक गया है. समाहरणालय परिसर में गुलमोहर का पेड़ गिरा समाहरणालय परिसर में गुलमोहर का पेड़ गिरने से चाहरदिवारी गिर गयी. मार्ग पर यातायात चालू करने में नगर परिषद एवं अन्य विभाग द्वारा पूरी ताकत के साथ कवायत करने के बाद भी देर रात हो गयी. स्थानीय लोग बताते हैं कि दिन में यहां भीषण भीड़ रहती है अगर वह घटना उसे समय घटी होती तो कई जान माल की क्षति हो जाती. आम व लीची की फसल को हुआ नुकसान भीषण आंधी पानी का सबसे ज्यादा नुकसान आम एवं लीची की फसल पर हुआ है. बाजार में अचानक टूट कर गिर गए कच्चे आम की कोई कीमत नहीं मिल पा रही है. किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा पिछले एक पखवाड़े से हर रोज छिटपुट हो रही बारिश के कारण मकई का दाना भी किसान सूखा नहीं पा रहे हैं. इस बीच मकई की कीमत मंडी में गिरने के कारण किसानों को अलग से आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. बिजली विभाग ने रात दिन अभियान चलाकर शहर के अधिकांश हिस्से में कर दिया है बिजली चालू बिजली विभाग द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार रात से ही अभियान चलाकर शाम तक शहर के अधिकांश हिस्से में बिजली चालू कर दिया गया है. विभाग के कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि बचे हुए हिस्सों में भी देर रात तक बिजली शुरू कर दी जाएगी. हालांकि ग्रामीण इलाकों की हालत इतनी बेहतर नहीं है वहां अभी भी बिजली विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति रिस्टोर करने के लिए कार्य जारी है. ———- उजड़े घर , टिन का शेड गांव का हालत सबसे खराब तेज आंधी पानी ने गांव में लोगों के गौशाला टीम का शेड कच्ची झोपड़ी छोटा घर को उधर कर रख दिया है कई इलाके में लोग खुले में रात भर पन्नी टांग कर बसर किए हैं. राजपुर, बेल्हा ,पीपरपत्ता, मलिया, भदौल , बुधमा, धुरगांव ,चांदनी चौक, मुरहो,नाड़ी, बेलो, चामगढ़, आदि दर्जनों गांव में गरीब लोगों को आंधी के कारण बुरा हाल झेलना पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel