सिंहेश्वर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में बैठक हुई, जिसकी की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने की. मौके पर मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि आदि माैजूद थे. 26 मई को मजरहट से शुरू होगा शिविर आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या तीन, मिडिल स्कूल मजरहट वार्ड नंबर 14 और कम्युनिटी विकास भवन हरिजन ऋषिदेव टोला वार्ड नंबर दो में शिविर लगेगी. 27 मई को पंचायत सरकार भवन, मिडिल स्कूल सुखासन वार्ड नंबर नौ और कम्युनिटी विकास भवन राम टोला वार्ड नंबर सात में बैठकें होंगी. 28 मई को कम्युनिटी विकास भवन वार्ड नंबर दो, प्रखंड कार्यालय और प्रतिनिधि भवन ब्लॉक कैंपस सिंहेश्वर में शिविर लगेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है