मधेपुरा. एसबीआइ के 70वें स्थापना दिवस पर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के रक्त अधिकोष में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गय, जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन प्रकाश ने किया. शिविर में बैंक अधिकारियों और कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान 33 यूनिट रक्तदान किया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 70वें स्थापना दिवस पर पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. सामाजिक कार्यों में एसबीआइ द्वारा हमेशा से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है. वही पहली बार रक्तदान कर रहे विप्लव झा, रितेश कुमार वर्मा आदि ने बताया कि आज उन्हें एक सुखद अनुभूति हो रही है. रक्तदान करने वाले में क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन प्रकाश, विप्लव झा, रितेश कुमार वर्मा के अलावे श्रवण मिश्रा, रितेश ठाकुर, तरुण कुमार, सूरज कुमार, ब्रजेश कुमार, पन्ना लाल राम आदि शामिल थे. मौके पर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी, उपाधीक्षक डॉ अंजनी कुमार, डॉ प्रियरंजन भास्कर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

