10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द्वितीय राज्य स्तरीय सीनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता–2025 की तैयारी को लेकर बैठक, आयोजन को लेकर बनी रणनीति

खेल भावना व राज्य स्तरीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

घैलाढ़ घैलाढ़-हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वाधान में आगामी 28 जून से 30 जून तक प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होने वाली द्वितीय राज्य स्तरीय सीनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता – 2025 की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. बैठक घैलाढ़ प्रखंड के लक्ष्मीनिया गांव निवासी मधेपुरा हॉकी संघ के अध्यक्ष व श्री कृष्णा टीवीएस शोरूम के मालिक मर्चेंट नेवी चीफ इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन के आवास पर हुई. इस बैठक में प्रतियोगिता की सफलता हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता मधेपुरा हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष एवं घैलाढ़ पंचायत के मुखिया विमल कुमार ने की. बैठक में विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे मधेपुरा हॉकी संघ के अध्यक्ष एवं श्री कृष्णा टीवीएस शोरूम के संचालक, मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, भाजपा मंडल अध्यक्ष देव मोहन नेहरू, झिटकिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, समाजसेवी राजेश यादव, हैंडबॉल संघ के सचिव रामपुकार कुमार, वार्ड सदस्य अजीत यादव, राजन कुमार, विजय कुमार शर्मा, अनुराग शर्मा (अक्की), शेखर कुमार तथा सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत उच्च स्तर पर किया जाएगा.खिलाड़ियों की सुविधाओं, खेल मैदान की तैयारी, आवासीय प्रबंध, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वच्छता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी अतिथियों ने अपने-अपने सुझाव दिए और सफल आयोजन में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.इस मौके पर हैंडबॉल संघ के सचिव राम पुकार कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर से विभिन्न जिलों की चयनित बालिका टीमें हिस्सा लेंगी, और इसे खेल भावना व राज्य स्तरीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां गठित की जा रही हैं, जो विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी निभाएंगी.बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आयोजन में कोई कमी न रहे और बाहर से आने वाली टीमों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो. बैठक का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा एकजुटता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिज्ञा के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel