कुमारखंड. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जायेगा.. इसके लिए 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत पंचायत भवन व अन्य स्थानों पर विशेष काउंटर लगाये जायेंगे. इसके सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय सभा भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बीडीओ ने पदाधिकारियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें,ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा सके. बीडीओ ने बताया कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को,चाहे उनकी सामाजिक,आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वय वंदना कार्ड से आच्छादित करना है. इसके लिए सीएससी संचालक,आशा, पंचायती राज कार्यपालक सहायक,अन्य आपरेटर के सहयोग से शिविर आयोजित करने की बात कही. उन्होंने ने बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक शिविर की भौतिक व्यवस्थाएं करेंगे. शिविर स्थल तक लाने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड सदस्य,जीविका दीदी,आशा तथा एएनएम की होगी. मौके पर एमओ रूपेश कुमार, पीओ मनरेगा भोला दास, सीडीपीओ आशीष आनंद, बीपीएम मनोज कुमार, बीडब्लूओ सह प्रभारी बीईओ किशोर भास्कर, बीएओ प्रभात कुमार, संजीव कुमार, जेई मनरेगा मुकेश कुमार मुकुंद, पीटीए किशोर झा व आशीष कुमार सिंह, कृषि कोर्डिनेटर सुमन सौरभ, तकनीकी सहायक पवन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है