मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) द्वितीय सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि एमएड द्वितीय सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा तीन जून से शुरू होगी व नौ जून को समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि एमएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर एकमात्र परीक्षा केंद्र ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा को बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर सीटीई सहरसा एवं एमएड डिपार्टमेंट बीएनएमयू के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है