10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघर्ष व त्याग के प्रतीक थे भगवान बिरसा मुंडा- डीएम

आज भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को संपूर्ण देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है.

कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित अतिरिक्त स्क्वास्थ केंद्र भतनी के परिसर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया गया. इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह,उप विकास आयुक्त अनिल बसाक,जिला कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल प्रसाद,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेशमी कुमारी,जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन डीसीएलआर अनंत कुमार,प्रखंड प्रमुख सिंघी सूर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके डीएम ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को संपूर्ण देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. महान जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष एवं त्याग की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. जनजातीय समुदाय के उत्थान हेतु संघर्ष की जो लकीर बिरसा मुंडा ने खींची वह हम सब को सदैव प्रेरित करती है. भारत के जनजातीय समुदाय के कला,साहित्य,संस्कृति की विशिष्ट पहचान को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा जनजातीय समुदाय के उत्थान हेतु भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एक नई योजना भर्ती ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारंभ किया गया है. इसका उद्देश्य जनजातीय कल्याण एवं उनका सशक्तिकरण तथा उत्थान करना है. ग्रामीण एवं दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले जनजातीय समुदाय के लोगों को सभी बुनियादी मूलभूत सुविधाएं स्वास्थ्य,विद्युत, आवास आदि उपलब्ध कराना है. इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि आज से पंद्रह दिनों तक प्रखंड बिशनपुर बाजार,बिशनपुर सुंदर एवं ईसराइन बेला में विशेष अभियान प्रारंभ हो रहा है. तीनों पंचायतों में आदिम जनजाति (माल पहाड़िया) की बहुलता है. इसके आलावा ग्वालपाड़ा, मुरलीगंज एवं विहारीगंज में आवासीत अन्य जनजातीय समुदाय के सदस्यों परिवारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड,राशन कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना,नल-जल योजना,टोला सम्पर्क योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इत्यादि योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत दिया जाना है|इस दौरन सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ,खाध्य एवं आपूर्ति विभाग,बाल विकास परियोजना,कल्याण विभाग,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,मनरेगा विभाग,श्रम संसाधन विभाग,उर्जा विभाग,कृषि विभाग,उधान विभाग,राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों का स्टाल लगाया गया था. जहां लाभुकों को तत्काल सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया. मौके पर डीएम द्वारा जनजातीय समुदाय के 52 लोगों को आवास योजना का स्वीकृति पत्र,27 लोगों को राशन कार्ड,12 को जॉब कार्ड,5 को लेबर कार्ड एवं 15 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. इस अवसर पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट,बीएसओ रुपेश कुमार,बीडब्लूओ सह बीइओ किशोर भाष्कर,पीओ भोला दास,सीडीपीओ आशीष नंदन,प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार प्रभारी चिकिसा पदाधिकारी डॉ.वरुण कुमार,प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मुखिया गोपाल ठाकुर, पंसस सुरेंद्र सरदार,प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel