कुमारखंड. भारतीय स्टेट बैंक सिकरहट्टी शाखा कार्यालय परिसर में स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत मेगा केडिट कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, नोडल ऑफिसर अनुराग भगत, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, शाखा प्रबंधक अमन कुमार, फील्ड ऑफिसर विनय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीविका जैसा कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें समूह गठन कर उसे ऋण उपलब्ध कराते हुए रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. उसी कड़ी में आज जीविका समूह को ऋण दिया गया, जो जीविका के लिंकेज खाता में हस्तांतरित किया जायेगा. कार्यक्रम को नोडल ऑफिसर अनुराग भगत, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, शाखा प्रबंधक अमन कुमार, फील्ड आफिसर विनय कुमार ने भी संबोधित कर जीविका समूह से जुड़कर व एसबीआइ बैंक से ऋण प्राप्त कर किस प्रकार हम अपने जीवन में सामाजिक व आर्थिक उन्नति करें, इसकी विस्तार पूर्वक चर्चा की. दुर्गा, आदर्श, उजाला, रचना, माया, दीप, आंचल, उज्जवल, वर्षा, ऋतु, साक्षी, गंगा, कुबेर, फुल, श्वेता आदि स्वयं सहायता समूह के बीच तीन करोड़ एक लाख रुपये के ऋण राशि का चेक वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर जीविका दीदियों ने अपने द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी थी, जिसे देखकर उपस्थित अधिकारी ने सराहना किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रबंधक कैशियर हिमांशु कुमार, फिल्ड ऑफिसर विनय कुमार, लेखपाल पंकज कुमार, अभिनव कुमार की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर एसइडब्लू बिपिन कुमार, संदीप कुमार, आजीविका विशेषज्ञ सौरभ कुमार, सीसी प्रीतम कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, श्वेता स्वराज, नेहा कुमारी, क्रांति कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज कुमार झा, बैंक मित्र खुशबु कुमारी, सीएम पिंकी देवी, नजीरा खातून, कल्पना कुमारी, रीना कुमारी, नूतन कुमारी, विभा सिंह आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है