20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

मधेपुरा.

बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में 51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गया. बुधवार को समापन समारोह में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया. समाजसेवी प्रीति यादव, पीबी वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ पूनम कुमारी, नगर परिषद के पूर्व पार्षद डॉ विजय कुमार विमल व बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार व संचालन जिला कबड्डी संघ के संयोजक सह आयोजन समिति सचिव अरुण कुमार ने किया.

फाइनल मुकाबला पटना बनाम सीतामढ़ी के बीच खेला गया. पटना की टीम ने 32 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि सीतामढ़ी की टीम ने 23 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही. तृतीय स्थान पर नवादा ओर बेगूसराय टीम रही. प्रथम सेमीफइनल में सीतामढ़ी ने नवादा को 38-36 पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. वही दूसरे सेमीफइनल मैच में पटना ने बेगुसराय को 36-27 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. निर्णायक की भूमिका में रेफरी बोर्ड के इंचार्ज प्रो कबड्डी राणा रणजीत सिंह, जयशंकर चौधरी, पंकज कुमार सिंह,सुभाष कुमार, निवास कुमार,नंदन कुमार,रवि कुमार,लवली कुमारी,राखी कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, खेल शिक्षक अमित कुमार आनंद, दीपक, प्रकाश रंजन, राहुल कुमार, मिथुन कुमार, संजय कुमार, सुमित कुमार, सौरभ कुमार, सुगंध कुमार गोरी, शंकर कुमार, लुशी कुमारी, राखी कुमारी ने अग्रणी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel