पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरसंडी व गणेशपुर पंचायत में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत कुरसंडी पंचायत के बला टोल स्थित पूर्व मुखिया रजनीश कुमार बबलू के आवास पर व गणेशपुर पंचायत के डुमरैल गांव स्थित पूर्व प्रमुख सविता कुमारी के आवास पर बैठक हुई. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश मदरसा बोर्ड के सदस्य मोहम्मद इजहार अशरफ मौजूद थे. वहीं आलमनगर विधानसभा प्रभारी कुणाल रतन प्रिया उपस्थित थे. मो इजहार अशरफ ने 2005 के बाद बदलते बिहार न्याय के साथ विकास के 20 साल बेमिसाल सहित कई अन्य नारे लगाते हुए सड़कों के निर्माण, महिलाओं को आरक्षण, स्वयं सहायता समूह का गठन, समाज सुधार अभियान, न्याय के साथ विकास, महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण, इको टूरिज्म का विकास, सात निश्चय योजना, रोजगार के अवसर, राज्य में खेल का विकास, जल जीवन हरियाली, प्रगति यात्रा, कृषि रोड मैप, आपदा प्रबंधन, बिजली, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, रजनीश कुमार बबलू, जवाहर मेहता, युवा जदयू अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद, रणधीर सिंह, रेजर ऋषिदेव, गणेश चौधरी, अनिरुद्ध शर्मा, यदू शर्मा, राजीव कुमार, वकील पासवान, विनोद मेहता, चंदन दास, महावीर मंडल, मोहम्मद शफीक, अजय यादव, यतेंद्र यादव, मोहम्मद सलीम, गोरेलाल यादव, वीरेंद्र भगत, नागौ साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

