मधेपुरा. सदर प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के लिए व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ””कवि जी”” के निर्देशानुसार किया गया. जिसमें जिले भर से 300 से अधिक दिव्यांगजनों ने भाग लिया. आयोजन की अध्यक्षता सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग प्रभारी यजस्वी ने की. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, सामान्य ट्राइसाइकिल, बैसाखी और श्रवण यंत्र जैसी सहायक उपकरण का आवेदन लिया गया. साथ ही बैटरी चालित ट्राइसाइकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी सम्पन्न करायी गयी. कार्यक्रम के दौरान जिला, प्रखंड, अनुमंडल व पंचायत स्तरीय नवगठित टीमों को प्रमाण पत्र व परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया. सरकारी योजनाओं की जानकारी दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सभी दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं दीं और मधेपुरा प्रशासन से अपील की कि वे हर दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष पहल करें. जिला कमेटी का हुआ गठन कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी की जिला इकाई का गठन भी किया गया. चुनाव संविधानिक प्रक्रिया के तहत शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. नवगठित जिला कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी निम्नलिखित हैं. जिलाध्यक्ष कृष्णदेव कुमार, उपाध्यक्ष राजदीप कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रंजन, जिला सचिव पप्पू शर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद कुमार (सरपंच), महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चुन्नी देवी, चिकित्सा प्रभारी राजकुमार शाह, कानूनी सलाहकार मुकेश कुमार, आरटीआइ प्रभारी अंजूस कुमार, मीडिया प्रभारी रोहित राज, पीआरओ प्रभारी अशोक कुमार, दिव्यांगजन खेल कूद प्रभारी संतोष कुमार, रोजगार एवं नियोजन प्रभारी मंगरु झा, डीपीओ प्रभारी डोमा यादव को बनाया गया. इस आयोजन में संतोष कुमार, मुकेश कुमार, शंकर कुमार, मधु कुमारी, रूपेश कुमार, श्यामल किशोर, विनोद कुमार, अमरेंद्र कुमार, राजेश पासवान, सुनीलकंड मिश्रा, अनिल राज, मोहित कुमार, सूर्यभान कुमार, आरती कुमारी, मनजीत सिंह, रामधनी कुमार, सचिन कुमार, मिंकु कुमार समेत अनेक गणमान्य प्रतिभागी उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम न केवल दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ, बल्कि सामाजिक समावेशिता के नए अध्याय की शुरुआत भी कर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है