24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास सहायक पर राशि उगाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

आवास सहायक पर राशि उगाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

कुमारखंड. पीएम आवास योजना के तहत बनायी जा रही सूची में नाम जोड़ने के लिए आवास सहायक पर दो हजार रुपये घूस मांगने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. प्रखंड के टेंगराहा परिहारी पंचायत में आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर दर्जनों लोगों से दो हजार रुपये का घूस लेने के आरोप में ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम मुखिया के समक्ष आवास सहायक वरुण कुमार का घेराव किया. लोगों ने कहा कि आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए आवास सहायक द्वारा दो हजार रुपये का घूस मांगा गया था, जिसने राशि नहीं दिया उसका नाम अभी तक नहीं जोड़ा गया एवं आज नाम जोड़ने की आखरी तारीख है. नाम जोड़ने का बहाना बनाकर ताल मटोल करता रहा, जिसने राशि दी उसका नाम छोड़ दिया. ग्रामीणों ने आवास सहायक से नाम नहीं जोड़ने को लेकर बहुत तरह की बात कही गयी. मुखिया सुनीता देवी ने ग्रामीणों की बात सुनी और आवास सहायक को अपने दरवाजे पर बैठा कर देर रात तक वंचित लोगों का नाम जोडवाया. आवास सहायक द्वारा नाम जोड़े जाने की शुरुआत होने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. मौके आवास सहायक ने कहा कि लोगों का आरोप बेबुनियाद है. नियमानुसार लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel