कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमारखंड में लड़के व लड़कियां आत्मरक्षा के गुण सीख रहे हैं. रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को प्रशिक्षक विवेक कुमार के निर्देशन में 24 दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यालय की छात्राएं सेल्फ डिफेंस के जरिये अप्रत्याशित हमले से बचने के लिए मार्शल आर्ट के विभिन्न ट्रिक एवं दाव पेंच सीखेंगी. इससे छात्राओं में आत्मविश्वास और मनोबल भी बढ़ेगा. प्रशिक्षक ने बताया कि लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है. विद्यालय की छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे लड़कियां न सिर्फ सशक्त होंगी. बल्कि खुद की रक्षा करते हुये दूसरों की मदद करने में सक्षम होंगी. मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के पीछे का उद्देश्य यह है कि छात्र–छात्राएं खुद से आत्मरक्षा के लिए सक्षम हो जाएं उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए खेलकूद व अलग-अलग तरह की एक्टिविटी जरूरी है. उन्होंने बताया कि पहले इस तरह की गतिविधियां सिर्फ निजी विद्यालयों के बच्चे करते थे, लेकिन अब सरकारी स्कूल में भी पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा भी किया जा रहा है. बशर्ते विद्यालय के शिक्षक अच्छे से ध्यान दें. विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एक महीने में ट्रेंड हो जायेंगे.|छात्रों को वार्मअप, रनिंग,स्ट्रेचिंग,जंपिंग के अलावा सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर माकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, विज्ञान संबंधी प्रयोगात्मक, खेलकूद के अलावा मार्शल आर्ट ट्रेनिंग भी दी जाती है. मौके पर शिक्षक संजय कुमार,जफर अहमद,फरहत हुसैन, मो अब्दुल वहाब,जयकृष्ण कुमार,प्रवीन त्रिपाठी, उमाकांत, शिक्षिका नीलू कुमारी,पूजा कुमारी, शिखा पांडे,जुगनू अफशा,पूनम सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है