24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

केनरा बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर ठगी

केनरा बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर ठगी

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, मुरलीगंज

मुरलीगंज के केनरा बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर वर्ष 2023 में ठगी की गयी. इसके लगभग एक वर्ष बाद तीन करोड़ 75 लाख रुपये लोन का नोटिस आया है. इसकी जानकारी तब चला जब नोटिस मिला. लोगों ने मंगलवार को थाने में आवेदन दिया. इस बाबत पीड़ित उदाकिशुनगंज के मधवन वार्ड छह निवासी राजेंद्र सहनी ने आवेदन में बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व मुरलीगंज के गोलबाजार स्थित केनरा बैंक में उदाकिशुनगंज के मधवन निवासी हरेराम सहनी, खुशबू देवी और मोहम्मद कलीम ने उसे और उसके गांव के रंजू देवी, सीता देवी, काजल देवी, प्रदुम्न सहनी को प्रलोभन देकर मुरलीगंज केनरा बैंक खाता खुलवाकर बच्ची की शादी के वक्त दो- दो लाख फ्री में देने की बात कहकर सभी व्यक्ति से खाता खुलवाने के नाम पर 74 हजार रुपया ठगी कर लिया. सभी के खाता में अपना मोबाइल नंबर दे दिया. जिसके बाद लगभग एक वर्ष बाद सभी व्यक्ति पर नोटिस आया, जो पुलिस निरीक्षक केंद्रीय अपराध पुलिस स्टेशन हुबली धाकड़ शहर कर्नाटक सरकार द्वारा नोटिस किया गया. जो पांचों व्यक्ति के नाम पर तीन करोड़ 75 लाख रुपया का लोन बता रहा है. तथा सभी राशि निकासी बता रहा है. उक्त व्यक्ति को पासबुक प्राप्त नहीं हुआ है. इस संबंध में बैंक से मिलकर स्टेटमेंट निकाला हूं. मुरलीगंज केनरा बैंक के मैनेजर ऋतुराज ने बताया कि संभावना है कि पीड़ित पक्ष से साइबर क्राइम से जुड़े लोगों ने खाता खुलवाने के इस तरह के खाते खुलवाते हैं. हालांकि यह जांच का विषय है. संदिग्ध खाते में ट्रांजेक्शन अधिक होने पर खाता स्वतः बंद हो जाता है या फिर जांच के लिए पत्र आता है. इसके बाद हमलोग खाताधारी से डिटेल मांगते हैं. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ होगा. इस तरह मजदूर वर्ग के लोग पैसे की लालच में जल्द ही साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं कि पूरे मामले का तकनीकी पक्ष क्या है. इसी कारण से शिकार होते हैं.

इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इन लोगों के ऊपर पहले ही 41 के तहत (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम) सी ई एन क्राइम पुलिस स्टेशन हुबली धारवाड़, कर्नाटक से खाताधारकों खिलाफ मामला दर्ज है, तो फिर यह लोग आरोपी है, तो इन लोगों का केस कैसे अभी दर्ज होगा. मामले में कोई विशेष दिशा निर्देश अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel