सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र स्थित सुखासन में हुई मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत पीड़ित सुखासन वार्ड सात निवासी चन्द्रमा देवी ने बताया कि वह लगभग 10 वर्षों से नवोदय चौक पर अंडा का दुकान चलाता है. वह बेटे के साथ दुकान पर थी. इसी दौरान मोहन चौधरी, कौशल चौधरी, दीपक चौधरी आया. मोहन चौधरी ने नशे की हालत में एक सौ रुपया का अंडा उधार मांग रहा था. उधारी से मना करने पर गाली गलौज और मारपीट की. इस दौरान दुकान से सात सौ रुपया ले लिया. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है