18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच महीने नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन- प्रदेश अध्यक्ष

पांच महीने नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन- प्रदेश अध्यक्ष

कुमारखंड. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार शिक्षक एकता मंच के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सूबे के हजारों नियोजित शिक्षकों को दिसंबर 2024 से वेतन नहीं मिला है. पांच माह बीतने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया है. ज्ञात हो कि जीओबी मद से वेतन पाने वाले राज्यभर के प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के लिए राज्य सरकार द्वारा जिले को राशि का आवंटन दिसंबर 2024 से नहीं दिया जा रहा है, जिससे नियोजित शिक्षकों को पांच माह से बिना वेतन का ही विद्यालय में पठन पाठन कार्य करना पड़ रहा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य से शिक्षा विभाग आदेश निर्गत करता है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद ही जिले में डीईओ व डीपीओ का वेतन भुगतान होगा, लेकिन जिले को वेतन भुगतान के लिए राशि का आंवटन ही नहीं देता है. दूसरे तरफ प्रत्येक माह प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान करने की सरकार की दावा भी खोखला साबित हो गया है, जबकि शिक्षकों पर नित्य प्रतिदिन नये-नये आदेश थोपते रहते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व निदेशक को ज्ञापन देकर मांग किया कि राज्य के सभी जिलों को जीओबी मद में राशि का आवंटन अविलंब दें. ताकि नियोजित शिक्षकों के पांच माह से लंबित वेतन भुगतान हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel