मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित विज्ञान भवन में विकसित भारत युवा संसद में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत विज्ञान व प्रौद्योगिकी के बल पर ही विकसित बनेगा और इसमें विज्ञान के छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों की महती भूमिका होगी. इसलिए विज्ञान के छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को युवा संसद कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है. मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो अरुण कुमार यादव, पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार यादव, विभागाध्यक्ष अध्यक्ष डा नरेश कुमार ठाकुर, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ सुधांशु शेखर, नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक हुस्न जहां, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डाॅ उपेंद्र प्रसाद यादव, डाॅ मोहित गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है