मधेपुरा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. हर पार्टी और प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. सरकार अपनी पांच साल की उपलब्धियों को गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बिजली, सड़क और पानी को लेकर दावे किये जा रहे हैं कि अब हर घर तक सुविधा पहुंच चुकी है, लेकिन शहर के वार्ड संख्या 14 की तस्वीर इन दावों पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है.
एक साल से खड़े हैं पोल, लेकिन तार गायब
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग एक साल पहले यहां नये बिजली पोल लगाये गये थे. इलाके में करीब सौ से अधिक पोल खड़े किये गये, लेकिन उन पर अब तक तार नहीं चढ़े. नतीजा यह है कि लोगों ने मजबूरी में बांस के सहारे अपने घरों तक बिजली कनेक्शन जोड़ रखा है.
वार्ड निवासी जितेंद्र यादव ने कहा कि हमलोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बिजली तो मिल रही है, पर हर समय डर बना रहता है कि कहीं बांस टूट न जाए या करंट फैल जाय.11 हजार वोल्ट की लाइन पर मंडरा रहा है खतरा
जयपालपट्टी चौक में जहां हाईटेंशन लाइन गुजरती है, वहां हालात और खतरनाक हैं. 11 हजार वोल्ट की लाइन बांस के सहारे गुजर रही है. कभी भी हल्की बारिश या तेज हवा से बड़ा हादसा हो सकता है. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि बच्चे और बुजुर्ग इस लाइन से दूर रहते हैं, फिर भी भय का माहौल बना रहता है.
चुनावी दौर में बड़ा मुद्दा बन सकती है समस्या
चुनाव की दहलीज पर खड़ा मधेपुरा अब इन बांस-बल्लों के सहारे चल रही बिजली को लेकर सवाल पूछ रहा है. विकास और सुरक्षा के दावे करने वाली सरकार के लिए वार्ड 14 की यह तस्वीर न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि एक चेतावनी भी है कि जनता अब सिर्फ वादों से नहीं, काम से वोट देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

