मधेपुरा. गृहमंत्री व उप मुख्यमंत्री का शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने फूंका, जिसका नेतृत्व युवा शक्ति जिलाध्यक्ष के रामचंद्र यदुवंशी ने किया. मौके पर मोहन मंडल व अजीर बिहारी ने कहा कि यह विरोध सिर्फ एक नेता का नहीं है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश के खिलाफ है. मौके पर पूर्व मुखिया अनिल अनल व अरुण कुमार ने कहा कि यह सरकार तानाशाह हिटलर से भी ज्यादा हो गयी है, जो आमलोगों की लड़ाई को लेकर उनसे संवाद तक करने नहीं दिया जाता है. संवाद करने आते हैं तो एक दिन पहले परमिशन रद्द कर दिया जाता है, जो यह दर्शाती है कि मोदी सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. मौके पर प्रवीण कुमार पप्पू, देवाशीष पासवान, युवा रंजन, भानु प्रताप, छात्र नेता रौशन कुमार बिट्टू, अमन कुमार रितेश, शैलेंद्र कुमार, सौरव कुमार, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव, पिंटू यादव, अमरेश कुमार, सुशील कुमार, अभिनाश सिंह, निरंजन कुमार, मो इरफान, राजू कुमार मन्नू, आनंद शंकर, अजय कुमार, प्रिंस प्रतोष, सुशील कुमार, पुष्कर कुमार, विपिन कुमार, मो रौशन अली, मो सलाम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है