18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशाखोरी सभ्य समाज के माथे का सबसे बड़ा कलंक : अंचलाधिकारी

नशाखोरी सभ्य समाज के माथे का सबसे बड़ा कलंक : अंचलाधिकारी

उदाकिशुनगंज. पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्करों को प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चेतावनी जारी की है.नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर गुरुवार को उदाकिशुनगंज की पुलिस ने नागरिकों के साथ जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को नशे व मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूक किया. बीडीओ गुलजार कुमार पंडित, अंचलाधिकारी हरिनाथ राम और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के साथ पुलिसकर्मियों ने लोगों को नशे के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया. पुलिस के जवानों ने मद्यपान, धूम्रपान व ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया. थानाध्यक्ष ने लोगों को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी. लोगों से कहा कि वह खुद भी नशे से दूर रहें और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें. उन्होंने थाना क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी को बरकरार रखकर नशा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है. कोई भी अगर शराब बनाता व बेचता है तो इसकी सूचना स्थानीय थाने में दें. ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके. इस दौरान लोगों ने नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार व ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है आदि नशा मुक्ति के उद्देश्य से नारे भी लगाये. वही अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने कहा कि कि नशा से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है तथा नैतिक पतन भी होता है. उन्होंने नशाखोरी को सभ्य समाज के माथे का सबसे बड़ा कलंक है. जागरूकता रैली में दारोगा जितेंद्र ठाकुर, राजेश चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल, वार्ड पार्षद अजय मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार अनुज, रवि राय, तनवीर आलम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel