सिंहेश्वर नगर पंचायत के मुख्य बाजार में एनएच द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इससे नाले का निकास बंद हो गया है. इस कारण हाथी गेट से पुल तक बसे लोगों के घरों व दुकानों में नाले का पानी घुस गया है. इससे लोगों का जीना दुभर हो गया है. लोगों ने इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवचंद्र चौधरी को दी. उन्होंने इसकी जानकारी एसडीओ संतोष को दी. एसडीओ ने निरीक्षण किया. एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा को पानी निकासी करवाने का निर्देश दिया. इसके बाद नगर पंचायत के कर्मियों ने पानी की निकासी का काम शुरू किया. एसडीओ मधेपुरा रात में भी कार्य प्रगति की जानकारी लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

