चौसा. कांग्रेस नेता अमर आजाद के साथ कार्यकर्ताओं ने चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस नेता अमर आजाद ने कहा वह साधारण परिवार के सदस्य थे. डॉ भीमराव आंबेडकर पढ़ाई में तेज थे. आजादी में उनका अहम योगदान रहा. डॉ आंबेडकर जीवन पर्यंत दलितों व अति पिछड़ों के लिए संघर्ष करें रहे. मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, मुन्ना पासवान, अबू शाले सिद्दकी, डॉन गुप्ता, जॉन गुप्ता, स्वतंत्र पासवान, छोटू कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

