मधेपुरा.
जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने आपूर्ति, राज्य खाद्य निगम, सहकारिता, मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. इस क्रम में डीएम ने प्रखंडवार, पंचायतवार अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति शिविर में लाभुकों से राशन कार्ड बनावने के लिए प्राप्त आवेदन के आलोक में ससमय राशन कार्ड निर्गत करने, लंबित आधार सीडिंग ससमय पूर्ण करने, शतप्रतिशत लाभुकों का ई-केवाइसी कार्यों का विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर डोर-टु-डोर कैंपन कर पूर्ण करने, ई-केवाई में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा, मुरलीगंज को स्पष्टीकरण, संदिग्ध राशन कार्डधारियों का सत्यापन कर अपात्र कार्डधारियों को राशन कार्ड रद्द करने, नियमित रूप से पीडीएस दुकान/टीपीडीएस गोदाम /सीएमआर गोदाम का निर्धारित रोस्टर अनुरूप पीडीएस परख एप के माध्यम से निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकाकारियों को दिया. धान खरीदारी (वर्ष-2024-25) में पैक्स/व्यापार मंडल में द्वारा खरीदारी किये गये धान के विरूद्ध आपूर्ति किये गये सीएमआर के पश्चात् अवशेष धान की सत्यापन के लिए पूर्ण रूपेण पैक्स व राईस मिल की जांच नहीं कराने से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने के निमित जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम मुकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवशंकर कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है