मधेपुरा. आलमनगर थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी पंकज घोष ने की. कहा कि मुहर्रम के दौरान शांति भंग करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शांति समिति बैठक में मौजूद सभी लोगों से मुहर्रम पर्व के दौरान शांति बनाए रखने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. एसडीओ ने बताया कि 27 जून से छह जुलाई तक होने वाली मुहर्रम पर्व के दौरान पांच व छह जुलाई ताजिया के साथ मेला आयोजित को लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेली, मधेली दियारा, लक्ष्मीनिया, विष्णुपुर वतुल्लाह बासा, चकरामी, कुंजौडी, भरतखंड बासा व भागीपुर में पर्व को लेकर चिन्हित मेले के जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा गया कि जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध है. दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों के पास नहीं रुकने का सलाह दी गयी. शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ अविनाश कुमार, उप मुख्य पार्षद रानी देवी, बीडीओ अजय कुमार, सीओ दिव्या कुमारी, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआइ आशुतोष त्रिपाठी, कमलेश कुमार, जदयू नेता राजेश्वर राय कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, विनोद अग्रवाल, ई सुमन कुमार सिंह, मुखिया राहुल मंडल, मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शमां, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह, पूर्व सांसद प्रत्याशी अमर कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, मनी मंडल, भाजपा नेता सुबोध ऋषि देव, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

