सिंहेश्वर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुलार पिपराही पंचायत के वार्ड नंबर सात में सामाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने सोमवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया. मौके पर ग्राम पंचायत दुलार पिपराही के वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य सुधीर कुमार मंडल ने कहा कि कठिन हालात में मददगार श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन बने. मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया. मौके पर फाउंडेशन परिवार के सुधीर कुमार मंडल (वार्ड सदस्य) , राहुल कुमार, चंदन सूर्या, जयप्रकाश कुमार , मिथिलेश कुमार , शिवनंदन ऋषिदेव, शंकर ऋषिदेव, पंचानंद ऋषिदेव, रामदेव ऋषिदेव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

