मधेपुरा.
बीएनएमयू की अंगीभूत इकाई ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में शुक्रवार को अपराह्न छह बजे से आठ बजे तक योग-ध्यान और स्वास्थ्य विषय पर ऑनलाइन-ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन सचिव सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि इस संवाद के मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र विभाग, नवनालंदा महाविहार, नालंदा के अध्यक्ष प्रो सुशीम दुबे होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता व अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव करेंगे. डॉ शेखर ने बताया कि प्रो सुशीम दुबे पीजी डिप्लोमा इन विपश्यना व योग के समन्वयक पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले, उन्होंने भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया है. डॉ दुबे ने दर्शनशास्त्र में एमए और पीएचडी प्राप्त की है. योग व ध्यान में पीजी डिप्लोमा. उन्हें विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय फैलोशिप मिल चुकी हैं. उन्होंने बताया कि डॉ दुबे के नाम 14 पुस्तकें, 41 शोध पत्र, योग पर 10 रेडियो वार्ता, सूर्य नमस्कार से लेकर एजुसेट तक पर 1 टेलीविजन प्रसारण प्रकाशित करने का श्रेय है. उन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में लगभग 65 आमंत्रित वार्ताएं और संसाधन व्यक्ति के रूप में भाषण दिए हैं और लगभग 125 ऑनलाइन कार्यक्रमों में विभिन्न क्षमताओं पर बात की है. मिलेगा प्रमाण-पत्र डॉ शेखर ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित यह संवाद पूर्णतः नि:शुल्क है और इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

