सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा में सोमवार की देर शाम बाइक के धक्के से एक दुकानदार की मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान कमरगामा वार्ड पांच निवासी साइकिल सवार विष्णुदेव मंडल को धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार युवक भी घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 जाम कर कर दिया. घायल बाइक सवार लालपुर सरोपट्टी का बताया जा रहा है, जिसका निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. वही जाम की सूचना पर एसआइ देवेन्द्र ठाकुर, मृत्यंजय कुमार, अवध किशोर महतो, जय नंदन पासवान और अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर मुखिया जय कृष्ण शर्मा, पंसस मनीष कुमार, शंभु मंडल, बलराम मंडल, राजेन्द्र यादव, मनोज यादव, डॉ विनोद, मोती शर्मा, रामदेव मंडल, राजकुमार मंडल, महेश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है