सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी रोड में बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक छीन लिया. अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मारकर जख्मी कर दिया, जिसका इलाज जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत घायल रामपट्टी वार्ड आठ निवासी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वह सिंहेश्वर की ओर आ रहा था. इसी बीच दो अपराधियों ने बाइक छीन लिया. विरोध करने पर गोली मार दी. घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. इधर, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

