बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पंचायत में पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार ने जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ सेन्टु व संचालन प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र आजाद ने किया. राजद नेता इंजीनियर प्रभाष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती है एवं बिहार के लोगों के विकास के लिए हमेशा काम करती है. बिहार के शोषित, पीड़ित, गरीब – मजदूर, किसान और अल्पसंख्यक के अधिकार को दिलाने के साथ साथ उनके शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहें हैं. उसके ही नक्शे कदम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बिहार के सभी वर्गों के के विकास के लिए नई योजनाएं लेकर आए हैं, वो जो कहते हैं वो करते हैं. अब तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार के आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना की शुरुआत कर सभी को 2500 रुपया प्रतिमाह दिया जायेगा. पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह किया जाएगा, 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. साथ ही बड़े पैमाने पर उद्योग धंधे लगाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहारीगंज सहित पूरे बिहार को अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर पूरे राज्य में विकास की धारा बहाने की अपील किया. मौके पर वार्ड सदस्य कुसुमलाल शर्मा, दीपक विश्वास, वीरेंद्र प्रसाद द्रवे, प्रो मदन, बालो प्रसाद, धीरेन्द्र राम, सीताराम ऋषिदेव, परशुराम, पवन यादव, मो इसराफिल, अशोक कुमार, छत्री यादव, डिम्पल, विजय, गुल्टिश, प्रभाष, बमबम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है