नयानगर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23वां उदाकिशुनगंज अंचल सम्मेलन बुधवार को हुआ.सम्मेलन का प्रारंभ पार्टी के वरीय नेता दिगंबर झा ने झंडोत्तोलन कर किया. उपस्थित प्रतिनिधियों ने पहले सेना के शहीद जवानों, पार्टी के दिवंगत नेताओं, विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी. पार्टी के नेता सच्चिदानंद शर्मा व रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में डॉ प्रमोद कुमार सिंह अंचल मंत्री और अरुण कुमार तांती व शंभू पासवान को सहायक अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भारत में अमृतकाल नहीं, अघोषित आपातकाल है. उन्होंने कहा कि भाजपा व भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का विरोध करना देशद्रोह माना जाता है. देश में संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला जा रहा है. विरोध की आवाज को दबाया जा रहा है. भाकपा नेता ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय पीएम मोदी द्वारा लिया जाना निंदनीय है. भाकपा नेता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार रहते हुए देश और प्रदेश के हितों की हिफाजत नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि वक्त का तकाजा है कि वामपंथी, जनवादी व धर्मनिरपेक्ष ताकत एकजुट होकर संघर्ष तेज करे.भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि 2025 हमारी पार्टी की शताब्दी वर्ष है. यह वर्ष पार्टी के सम्मेलनों का भी वर्ष है और चुनावी वर्ष भी है. इसलिए वर्तमान समय हमारे लिए महत्वपूर्ण है. माैके पर राज्य परिषद सदस्य उमाकांत सिंह, रमेश कुमार शर्मा, धनुष शर्मा, पप्पू शाह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वनाथ शर्मा,अनिल कामत, कारी शाह, ललिता देवी, किशोरी चौधरी, अशोक कुमार मेहता आदि ने विचार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

