15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कठिन परिश्रम करने से ही बढ़ेगा आत्मविश्वास: एचओडी

कठिन परिश्रम करने से ही बढ़ेगा आत्मविश्वास: एचओडी

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने सभी प्राध्यापकों व अतिथियों का स्वागत शाल, बुके, डायरी व कलम से देकर किया. मुख्य अतिथि सह विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सीपी सिंह ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रतिभावान हैं. कठिन परिश्रम करने से ही आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता मिलेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो भी ज्ञान उन्होंने शिक्षकों से अर्जित किया है, उसका लाभ उठायें. इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी तथा इतिहास विभाग से आगे भी जुड़े रहने तथा अपनी उपलब्धियां से विभाग को अवगत कराते रहने की अपील की, ताकि इतिहास विभाग के एल्युमुनाई के रूप में उनका नाम उनकी उपलब्धियों के साथ दर्ज किया जा सके. बीएनएमयू के पूर्व परिसंपदा पदाधिकारी सह सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आगे का सफर नये अनुभवों व अवसरों से भरा होगा. आत्मविश्वास रखें, सीखना कभी न छोड़ें और अपने मूल्यों को हमेशा बनाये रखें. आप सभी विभाग के पूंजी व धरोहर हैं. आप नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. मंच संचालन ज्योति कुमारी के द्वारा किया गया. स्वागत गान डिंपल कुमारी व रितु कुमारी के द्वारा गाया गया. खुशबू कुमारी द्वारा कृष्ण भजन तथा विदाई गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गयी. मौके पर विभाग के सभी शिक्षक, शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस फेयरवेल कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमन कुमार दास, डब्लू कुमार, मुकुंद झा, गुलशन, नीतीश, दीपक, आशीष, मांडवी कुमारी समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel