ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया. बिजली आपूर्ति प्रशाखा ग्वालपाड़ा की टीम ने अरार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली चोरी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेई निलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के विरगांव चतरा गांव वार्ड नंबर एक निवासी विमल कुमार को चोरी की बिजली उपयोग करते पकड़ा. उस पर 1,14,589 रुपये का जुर्माना लगाया गया. रुपेश कुमार पर 53,405 रुपये, डोमी मुखिया टेमाभेला वार्ड नंबर 10 निवासी पर 29,847 रुपये, सुरेश यादव सुखासन वार्ड नंबर 11 निवासी पर 29,109 रुपये व रमेश यादव सुखासन वार्ड नंबर 11 निवासी पर 1,21,881 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जेई ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस अभियान में सहायक विद्युत अभियंता उदाकिशुनगंज विजय कुमार, नवनीत कुमार व संतोष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

