ग्वालपाड़ा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. प्रखंड बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिकाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया. साथ ही माता को पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी. आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित धात्री महिलाओं को पोषण युक्त भोजन के बारे में जानकारी दी. मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक सब्जी, दाल, चावल, अंडा फल इत्यादि का प्रदर्शनी भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है