कुमारखंड . पुरैनी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर निवासी मक्का बीज कंपनी के फिल्ड असिस्टेंट अजीत कुमार चौधरी हत्याकांड का 15 दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका है. अजीत छह मई घर जा रहा था. इसी दौरान दो बदमाशों ने बाबा खेदन माराज स्थान से महज एक सौ मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस अजीत के पिता लक्षमिकांत चौधरी के आवेदन पर दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया. इधर बताया जाता है कि टेक्निकल सेल द्वारा अजीत कुमार चौधरी की हत्याकांड का राज खुलने वाला है. अनुसंधान के दौरान गुरुवार की शाम तक पुलिस टीम को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जांच में टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है. टेक्निकल सेल का इनपुट प्राप्त होते ही हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है