23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

मुहर्रम में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

पुरैनी.

थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो यह हम सबों का कर्तव्य है.

इस दौरान डीजे बजाने पर कार्रवाई की जोयगी. अगर डीजे बजाने की सूचना मिली तो उन आयोजन समिति के सदस्यों पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष राघव शरण ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी. कहीं भी अगर धार्मिक उन्माद फैलाने वाला मैसेज कहीं फॉरवर्ड किया जाता है तो ग्रुप के एडमिन और उक्त सदस्य पर करवाई होगी. सभी खलीफा को कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति शराब या किसी अन्य प्रकार का नशा सेवन कर हुडदंग करता है, तो सूचना प्रशासन को दें. अंचलाधिकारी विद्यानंद झा ने कहा कि आयोजन को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में खलीफा के साथ 30 सदस्यों का नाम, पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, रूट चार्ट देना आवश्यक है.

इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक अखाड़ा पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक उपचार के लिए शिविर लगवाने, तजिया भ्रमण के दौरान करंट की वजह से कोई अनहोनी न हो इसके लिए बिजली कटवाने, ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव करने व अन्य की मांग की.

राजस्व अधिकारी स्मिता झा ने सभी उपस्थित लोगों को मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जैनुल आबेदीन, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुशवाहा, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वाजिद, शहादत परदेशी, पवन कुमार केडिया, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, युवा जदयू अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद, हिमांशु यादव, मुन्ना पंडित, जुबेर आलम, सुरेंद्र यादव, चंदन दास, बिजली विभाग के कनीय अभियंता मुकेश कुमार आदि मौजूद थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel