ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत टेमा भेला पंचायत के परोकिया वार्ड नंबर आठ में सोमवार को शौच के दौरान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी राजेन शर्मा के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार दिलखुश रिश्तेदार के यहां परोकिया आया था. घर से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर बहने वाली नदी के किनारे में सोमवार को शौच के लिए गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. लोगों ने शव को नदी से निकाला. वही घटना की जानकारी अरार पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही एसआइ धीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

