33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 से 28 तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान

26 से 28 तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान

मधेपुरा. जिले में 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जायेगा. इस क्रम में जिले में विशेष अभियान की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. डीएम ने आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान में जिला अंतर्गत सभी पंचायत में सभी वसुधा केंद्रों पर, सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में, सभी प्रखंड कार्यालय में, सभी नगर परिषद व नगर पंचायत में, सभी अनुमंडल में, सभी स्वास्थ्य उप केदो पर, सभी पैक्स में अवस्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर, अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज में, सदर अस्पताल मधेपुरा में विशेष कैंप आयोजित किए जायेंगे. इस विशेष अभियान में आयुष्मान कार्ड उन सभी पात्र लाभार्थियों के बनाए जाएंगे. जिन्हें अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि पूरे जिले में तीन दिन तक यह अभियान सुबह से शाम तक चलायी जायेगी. डीएम ने जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी सदस्यों ,सभी मुखिया, सरपंच, प्रमुख , उपप्रमुख,पंचायत समिति के सदस्य गण, सभी वार्ड सदस्य, सभी पंच, सभी पैक्स अध्यक्ष, नगर परिषद व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व सदस्य गण तथा जिले के अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया जाता है कि अपने क्षेत्र के लोगों जो आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखते हैं, जो आयुष्मान कार्ड से वंचित है, जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं उन्हें विशेष अभियान के तहत आयोजित कैंप तक जाने के लिए प्रेरित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel