आलमनगर. पुलिस ने नगर पंचायत के बीआरसी चौक के पास 0.78 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 निवासी चंदू मंडल का पुत्र रजनीश कुमार है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को गश्ती के दौरान एसआइ कमलेश कुमार व सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने 0.78 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वही अन्य स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी व अन्य बिन्दुओं पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद स्मैक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

